नई दिल्ली: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से राजस्थान जूडिशियल सर्विस मेन्स परीक्षा 2019 (Rajasthan RJS Mains Exam 2019) के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जुलाई को किया जाएगा. हालांकि, परीक्षा की तारीख को लेकर RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in.) पर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, एक लोकल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Rajasthan RJS Mains Exam 2019 परीक्षा का आयोजन 27-28  जुलाई को किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्री का रिजल्ट 20 मई को आया था
राजस्थान जूडिशियल सर्विस प्री (Rajasthan RJS Pre Exam 2019) परीक्षा का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था. उस परीक्षा में कुल 3290 परीक्षार्थी सफल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 31 मार्च को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 95 सवाल पूछे गए थे.


RAS Mains 2019 परीक्षा का आयोजन जून में
प्री परीक्षा में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 60, OBC कैटेगरी के लिए 54, एससी के लिए 42 और एसटी के लिए 41 था. जनरल कैटेगरी में तलाकशुदा महिलाओं के लिए कटऑफ 43 और विधवा महिलाओं के लिए 45 था. बता दें, RPSC की तरफ से राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस मेन्स परीक्षा (RAS Mains 2019) का आयोजन पहले से तय तारीख 25 और 26 जून को किया जाएगा.