नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से बहुत जल्द 10वीं बोर्ड (RBSE 10th Result 2019) परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in पर चेक किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11 लाख 22 हजार के करीब छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च के बीच किया गया था. पिछले साल 10वीं रिजल्ट की बात करें तो 79.86 फीसदी छात्र पास हुए थे. इनमें 79.95 फीसदी लड़कियां और 79.97 फीसदी लड़के पास हुए थे.


RBSE 12th Result 2019 : 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक


ऐसे चेक करें नतीजे
1. पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां 10वीं बोर्ड रिजल्ट का ऑप्शन ब्लिंक करता हुआ दिखाई देगा,  जिसपर क्लिक करना है.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करना है.
4. सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर रख सकते हैं.


बता दें,  22 मई को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया गया था. उसी दौरान कहा गया था कि जून के पहले हफ्ते में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 मई को जारी किया गया था.