नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से कक्षा 5वीं व 8वीं का रिजल्ट 8 जून 2022 को जारी किया जा चुका है, लेकिन आज चार दिन बाद भी हजारों छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से अब तक हजारों छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. राजस्थान बोर्ड की लापरवाही के कारण कक्षा 5वीं व 8वीं  के करीब 35 हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट लटक गया है. इन छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड नहीं हो सका था. हालांकि, शिक्षा विभाग ने पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया है. जिन छात्रों के मार्क्स अपलोड नहीं किए गए थे, अब उनके मार्क्स मूल्यांकन केंद्रों को 11 से 17 जून के बीच ऑनलाइन अपलोड करने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसलमेर और झुंझुनू् जिले के अलावा राजस्थान के बाकी 31 जिलों में किसी ना किसी छात्र का रिजल्ट समय पर अपलोड नहीं हो पाया था. इसमें कक्षा 5वीं के 28,455 और कक्षा 8वीं के 7,143 छात्र शामिल हैं.


पिता ने बेटे की पढाई के लिए बेचा घर, महज 23 साल की उम्र में बने IAS


बता दें कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 8वीं की परीक्षा में कुल 12.63 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं थी. वहीं जारी किए गए परिणाम के अनुसार, कक्षा 8वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 95.59 रहा है, जिसमें 96.30 प्रतिशत छात्राएं और 94.97 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. अब बात करें कक्षा 5वीं की तो परीक्षा में कुल 14.53 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमे से 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं थी. कक्षा 5वीं का कुल पासिंग प्रतिशथ 93.83 रहा है. इसमें छात्राओं का परिणाम 94.06 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 93.62 प्रतिशत रहा है.