RRC Railway Recruitment 2023: पूर्वोत्तर रेलवे अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए 3 जून से 2 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आयोजित कर रहा है. अपरेंटिस अधिनियम, 1961 और अप्रेंटिसशिप नियमों के तहत अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. केवल पात्र उम्मीदवार ही आरआरसी की वेबसाइट पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

North Eastern Railway Apprentice 1104 Vacancy Details



How to Apply Online for North Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023?


  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरनी होंगी. अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नोट कर लें.

  • इसके बाद पर्सनल डिटेल, रोजगार डिटेल और शैक्षणिक योग्यता भरें और फिर जरूरी डॉक्यूमेंट डैशबोर्ड पर अपलोड करें.

  • इसके बादअफनी फोटो और साइन भी तय किए गए फॉर्मेट में अपलोड कर दें.

  • आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के साथ इंटीग्रेटेड पेमेंट गेटवे के माध्यम से फीस का भुगतान करना आवश्यक है.

  • आवेदन पत्र की डिटेल सुनिश्चित करने के बाद, प्रोफाइल की कैटेगरी चुनें और फिर फाइनल सबमिशन पेज पर जाएं.


North Eastern Railway Apprentice Selection Process 2023
अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो दोनों मैट्रिकुलेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों के औसत प्रतिशत को लेने के लिए तैयार की जाएगी और आईटीआई परीक्षा दोनों को समान महत्व दे रही है. उम्मीदवार एक से ज्यादा यूनिट/ स्थान का विकल्प चुन सकता है. यदि उसकी योग्यता स्थिति पहली चॉइस आवंटित करने की अनुमति नहीं देती है, तो उसे बाद वाली चॉइस आवंटित की जाएगी.