जब सुब्रमण्यम स्वामी ने 8 लाख स्टूडेंट्स को बता दिया 18 लाख, शिक्षा मंत्री ने यूं दिया जवाब
स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर JEE मैन्स को लेकर एक पोस्ट लिखा था. जिसपर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसके बाद स्वामी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.
नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने बुधवार (9 सितंबर) को एक के बाद एक करीब 20 ट्वीट किए. कभी उन्होंने स्टूडेंट्स को सम्मानित करने को लेकर पोस्ट शेयर किया तो कभी वे JEE मेन्स के रिजल्ट को लेकर चर्चा में रहे. फिर शाम होते-होते उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को जवाब दिया. दरअसल, स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर JEE मैन्स को लेकर एक पोस्ट लिखा था. जिसपर निशंक ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसके बाद स्वामी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.
स्वामी ने लिखा, ''मेरे पास इस बात की सटीक जानकारी है कि पिछले सप्ताह कितने छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी. JEE मेन्स के लिए 18 लाख छात्रों ने पास डाउनलोड किया जिनमें से सिर्फ 8 लाख ही परीक्षा देने पहुंचे. ये उस देश के लिए अपमान है जो विद्या और ज्ञान का विस्तार करता है!!''
स्वामी की इस प्रतिक्रिया पर रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर स्वामी को टैग करते हुए लिखा, ''स्वामी जी मैं #JEE (मुख्य) परीक्षा के संबंध में कुछ तथ्यों के रिकॉर्ड आपके समक्ष रखना चाहूंगा. #JEEMains के लिए आवेदकों की संख्या 8.58 लाख है न कि 18 लाख, जैसा आपने ट्वीट किया था.''
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जेईई मैन्स का सारा डेटा प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कुल कितने स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और कितने पास हुए. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट में बताया, ''8.58 लाख #JEEMains आवेदकों में से 6.35 लाख परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. एग्जाम के दौरान केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने छात्रों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, जिसके लिए मैं सभी राज्य सरकारों को भी बधाई देता हूं. इस पूरे प्रयास ने सहकारी संघवाद की भावना को दर्शाया है.''
शिक्षा मंत्री जवाब देते ही सुब्रमण्यम स्वामी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. तमाम लोग स्वामी की सोच पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई यूजर्स ने स्वामी को लेकर मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं.