नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बंद स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) चलाई जा रही हैं. सरकार की यही कोशिश है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई में पीछे न छूट जाए. इंटरनेट कनेक्शन न होने की वजह से कई छात्र ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पाते हैं. इसी बीच तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने नई पहल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार ने 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को फ्री डाटा (Free Data) देने का ऐलान किया है. स्टूडेंट्स को जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक रोजाना 2 जीबी डाटा फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना सरकारी स्कूलों (Government Schools), सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और सरकारी पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के छात्रों के लिए है.


इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा


इस योजना के तहत कुल 9,69,047 छात्रों को लाभ पहुंचाया जाएगा. राज्‍य भर के स्‍कूलों के छात्र-छात्राओं को इंटरनेट डाटा कार्ड (Internet Data Card) बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी (Chief Minister Palaniswami) ने इस योजना को लेकर कहा है कि राज्य के उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ तमिलनाडु लिमिटेड (Electronics Corporation Of Tamil Nadu Ltd., ELCOT) द्वारा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ने वाले 9 लाख छात्रों को इंटरनेट सुविधा (Internet Facility) प्रदान की जा रही है. इससे छात्र-छात्राओं को काफी मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021 Date Sheet: जल्द जारी होने वाली है सीबीएसई की डेटशीट, तैयारी के लिए बनाएं ये नियम


ऑनलाइन क्लासेस में न हो दिक्कत


कोरोना काल (Coronavirus) में ऑनलाइन क्लासेस  (Online Classes) के दौरान कुछ छात्रों को इंटरनेट की दिक्कत हो रही थी. हर जगह इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छी नहीं होती है. वहीं कुछ लोग रीचार्ज करवा पाने में भी असमर्थ होते हैं. इससे निपटने के लिए सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है. हालांकि कई राज्यों में स्कूलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. कई राज्यों ने तो परीक्षाएं भी शुरू करवा दी हैं.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें