Tata Housing Scholarship 2021: इन छात्राओं को मिलेगी 60 हजार की छात्रवृत्ति, यहां जानें योग्यता व डिटेल्स
Tata Housing Scholarship 2021: टाटा हाउसिंग स्कॉलरशिप योजना-2021 के तहत छात्राओं को 60,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.
नई दिल्लीः Tata Housing Scholarship for Meritorious Girl 2021: टाटा ग्रुप द्वारा 'टाटा हाउसिंग स्कॉलरशिप योजना' चलाई जा रही है. इस योजना के तहत देश की उन मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और जिन्हें आगे की पढ़ाई पूरी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस योजना के तहत इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री करने वाली छात्राओं को फायदा पहुंचेगा.
ट्रेनिंग भी मिलेगी! (Tata Housing Scholarship Training Program)
टाटा हाउसिंग की ओर से यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. योजना के तहत अभ्यर्थियों की कार्य क्षमता (Employment Ability) और स्किल बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी प्रोवाइड की जाती है. योजना के तहत कई NGO's के साथ मिलकर आंत्रप्रन्योरशिप ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः-प्रगति छात्रवृति योजना 2021: लड़कियों को मिलेंगे 30000 Rs, जानें योग्यता और मानदंड
इन कोर्स को करने पर मिलेगी स्कॉलरशिप (Tata Housing Scholarship Scholarship Course)
योजना के तहत देश की किसी भी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी के कॉलेज से बीटेक/बीई (सिविल इंजीनियरिंग) या बीआर्क (B. Arch) के डिग्री कोर्स के सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्राओं को फायदा मिलेगा. कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्शन मैनेजमेंट में दो साल का MBA कोर्स करने वाली छात्राओं को भी इस योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई? (Tata Housing Scholarship Who Can Apply)
देश में पढ़ने वाली छात्राएं अप्लाई कर कर सकती हैं.
क्वालिफाइंग एग्जाम में छात्राओं ने हर बार 50 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया हो.
अभ्यर्थी बीटेक/बीई या बीआर्क की 4 साल के डिग्री कोर्स के सेकंड ईयर में होनी चाहिए.
अभ्यर्थी की पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः- Success Story: घर रहकर तैयारी करने पर गांव वाले उड़ाते थे मजाक, IAS बनकर अंशुमान ने दिया जवाब, जानें सक्सेस मंत्र
स्कॉलरशिप के फायदे (Tata Housing Scholarship Benefits)
टाटा हाउसिंग स्कॉलरशिप योजना-2021 के तहत सिलेक्टेड छात्राओं को 60 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी.
एप्लीकेशन प्रोसेस (Tata Housing Scholarship Application Process)
STEP 1: टाटा हाउसिंग स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
STEP 2: वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाएं.
STEP 3: रजिस्ट्रेशन के बाद ईमेल और पासवर्ड से लॉग-इन आईडी जनरेट करें.
STEP 4: एप्लीकेशन फॉर्म में सभी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स भरें.
STEP 5: एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत (Tata Housing Scholarship Documents Requirement)
पहचान पत्र
इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की मार्कशीट
आधार कार्ड
PAN कार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट/बैंक पासबुक
डिप्लोमा सर्टिफिकेट
सेकंड ईयर में एडमिशन का कन्फर्मेशन लेटर
सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए)
यह भी पढ़ेंः- Lady Meherbai D Tata Scholarship: ग्रेजुएट लड़कियों को विदेश में पढ़ाई के लिए मिलेंगे 6 लाख, जानें योग्यता
यहां से करें अप्लाई (Tata Housing Scholarship Official Website)
योजना के पात्र अभ्यर्थी टाटा हाउसिंग की ऑफिशियल वेबसाइट tatarealty.in/sustainability/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- NMMS छात्रवृति योजना 2021: चयन होने पर मिलेंगे 12000 Rs, ऐसे उठाएं लाभ
WATCH LIVE TV