UPSC Mains: आपके नाम के आगे IAS लगवा सकता है इन 10 में कोई एक ऑप्शनल सब्जेक्ट
UPSC Optional Subjects: जब यूपीएससी मेन्स देना होता है तो कैंडिडेट्स को एक ऑप्शन सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होता है जिसके नंबर भी जोड़े जाते हैं.
UPSC Optional Subjest: देशभर में लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी की तैयारी कर रहे होंगे. यूपीएससी के सिविल सर्विसेज के लिए होने वाले एग्जाम में हर साल लाखों कैंडिडेट्स बैठते हैं. जब यूपीएससी मेन्स देना होता है तो कैंडिडेट्स को एक ऑप्शन सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होता है जिसके नंबर भी जोड़े जाते हैं. आज हम आपको यूपीएससी के 10 ऐसे ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में बता रहे हैं जो आपके नाम के आगे IAS लगवा सकते हैं.
History
UPSC मेन्स परीक्षा के लिए पॉपुलर सब्जेक्ट्स की लिस्ट में हिस्ट्री है. यह एक व्यापक विषय है जिसमें कई अन्य विषयों के अलावा प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक और विश्व इतिहास शामिल है.
Public Administration
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एक इंटर डिसिप्लिनरी फील्ड है जो सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर और प्रक्रियाओं की स्टडी से संबंधित है.
Geography
भूगोल एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है जिसमें भू-आकृति, जलवायु, वनस्पति और अलग अलग अन्य ह्यूमन एक्टिविटीज समेत पृथ्वी की सतह का अध्ययन शामिल है.
Law
लॉ बैकग्राउंड से आने वाले छात्र आमतौर पर आईएएस मेन्स में एक ही सब्जेक्ट चुनते हैं.
Psychology
साइकोलॉजी यूपीएससी मेन्स के लिए एक डिमांड वाला सब्जेक्ट है. यह मानवीय व्यवहार और मानसिक प्रक्रियाओं की साइंटिफिक स्टडी है.
Anthropology
एंथ्रोपोलॉजी ह्यूमन की स्टडी है जो उनकी संस्कृतियों, समाजों और व्यवहारों को जोड़ता है.
Medical Science
मेडिकल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स अक्सर UPSC CSE मुख्य परीक्षा के लिए एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में मेडिकल साइंस को वरीयता देते हैं.
Agriculture
यूपीएससी मेन्स के लिए एग्रीकल्चर एक इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट है. यह एग्रीकल्चर और रूरल डिवेलपमेंट में एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर की स्टडी के साथ प्रोसेस की स्टडी से संबंधित है.
Sociology
यह यूपीएससी मेन्स के कैंडिडेट्स के बीच एक पॉपुलर ऑप्शन है. यह एक सामाजिक विज्ञान अध्ययन है जिसमें मानव समाज, व्यवहार, सामाजिक संबंध और समूहों और संस्थानों के बीच बातचीत शामिल है.