Trending GK Quiz: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जीके पढ़ना पड़ता है. भारत का इतिहास, भूगोल यह इतना बड़ा है कि इसे याद करने में अच्छे-अच्छे पढ़ाकूओं  की रातों की नींदें उड़ जाती हैं. सभी प्रश्‍नों के जवाब याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में कुछ ट्रिक्स के जरिए आप अपना जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्‍नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्‍किलें हल हो सकती हैं...


सवाल- राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया?
जवाब-  राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम साल 1990 में संसद द्वारा पारित किया गया. 


सवाल- मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है?
जवाब- वाहनों से निकलने वाली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड है.


सवाल- सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है?
जवाब- सोने की शुद्धता को कैरेट में परिभाषित किया जाता है. 


सवाल- गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
जवाब- गुब्बारों को भरने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है. 


सवाल- श्री कृष्ण ने कौरव-पांडव युद्ध के समय अर्जुन को दिए उपदेश का वर्णन कहां मिलता है?
जवाब- श्री कृष्ण ने महाभारत के दौरान अर्जुन को दिए उपदेश का वर्णन भगवत गीता में मिलता है. 


सवाल- ऋग्वेद का दूसरा नाम क्या है?
जवाब- ऋग्वेद का दूसरा प्रचलित नाम पवमान मंडल है. 


सवाल- भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?
जवाब- भारतीय संविधान का संरक्षक सर्वोच्च न्यायालय है.  सुप्रीम कोर्ट को संविधान का व्याख्याता, अपील का अंतिम न्यायालय, नागरिकों के मूल अधिकारों का रक्षक, राष्ट्रपति का परामर्शदाता और लोकतंत्र का प्रहरी माना गया है.