GK Quiz: ऐसा पक्षी जो उड़ने की कोशिश में मर जाता है? क्या आप जानते हैं इसका नाम
GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.
इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल- विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है ?
जवाब– विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी आर्कटिक टर्न पक्षी है.
सवाल- कौन-सा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है ?
जवाब– शुतुरमुर्ग दुनिया ऐसा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है.
सवाल- उस पक्षी नाम बताइए जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है ?
जवाब - उकाब की उड़ने की कोशिश में मौत हो जाती है.
सवाल- ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं ?
जवाब– अधिकांश नर पक्षी गीत गाते हैं.
सवाल- दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं ?
जवाब– पिट्टा चिड़िया के पंख 9 रंगों के होते हैं, जो एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
सवाल- दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो घोंसला ही नहीं बनाता है ?
जवाब– कोयलें कभी भी अपने और बच्चों के लिए घोंसला नहीं बनाती हैं.
सवाल- कौन-सा पक्षी कौवे के घोसलों में अंडे देता है ?
जवाब- कोयल कौवों के घोंसलों में अंडे देती है और वहीं पर उसके बच्चे पलते हैं.
सवाल- कौआ कैसे समझ जाता कि उसके घोंसले में कोयल का बच्चा है ?
जवाब- बच्चा बड़ा हो जाता है तब उसकी आवाज से और शरीर पर काले और सफेद निशान देखकर कौवे जान जाते हैं कि ये कोयल के बच्चे हैं.