UP बोर्ड कभी भी जारी कर सकता है डेट शीट, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में 28 तक करें सुधार
UP Board 10th-12th Date Sheet 2023: इस बार कक्षा 10वीं में 31,16,458 छात्र और कक्षा 12वीं में 27,50,871 छात्रों ने यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
UP Board 10th-12th Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनके लिए एक नया अपडेट है. जिन छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई थी, वे अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने छात्रों को 28 नवंबर तक का समय दिया है.
यहां जारी होगी डेट शीट
इसके अलावा यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट के जारी होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड (UP Board) की तरफ से कभी भी कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जारी की जा सकती है.
इस साल 58 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि इस साल करीब 58 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. बात करें पिछले साल की, तो कक्षा 10वीं-12वीं के कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल 6.74 लाख अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस बार कक्षा 10वीं में 31,16,458 छात्र और कक्षा 12वीं में 27,50,871 छात्रों ने यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.