UP Board 10th-12th Date Sheet 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की इस ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा का टाइम-टेबल देख व डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी, जो 4 मार्च 2023 तक चलेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक किया जाएगा. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च को खत्म हो जाएंगी. छात्रों के लिए खुशखबरी है कि इस साल होली 8 मार्च को पड़ रही है, लेकिन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं होली से पहले ही समाप्त हो जाएंगी.


UP Board 10th-12th Date Sheet 2023: जानें कैसे चेक करें डेटशीट


1. स्टूडेंट्स सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  upmsp.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "UP Board Class 10th-12th Date Sheet 2023" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने कक्षा 10वीं व 12वीं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपन हो जाएगी.
4. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


Direct Link - UP Board 10th-12th Date Sheet 2023


58 लाख स्टूडेंट्स होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के 58,67,329 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें कक्षा 10वीं के 31,16,458 स्टूडेंट्स और कक्षा 12वीं 27,50,871 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा बता दें कि पिछले पांच साल के रिकॉर्ड को देखें, तो इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे अधिक छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है.


जानें कब होगी प्री बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल एग्जाम?
हालांकि, बता दें बोर्ड द्वारा परीक्षा से पहले कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं (UP 10th-12th Pre Board Exam 2023) का आयोजन किया जाएगा. छात्र ध्यान दें कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दो फेज में किया जाएगा. पहला फेज की परीक्षाएं 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 तक और दूसरे फेज की परीक्षाएं 29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएंगी. छात्रों से अनुरोध है कि वे प्री बोर्ड परीक्षाओं को मेन बोर्ड परीक्षा समझते हुए उसके लिए तैयारी करें, ताकी प्री बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद उन्हें मेन बोर्ड परीक्षा के लिए ज्यादा या शुरू से मेहनत ना करनी पड़े.