UP Board 10th-12th Result: 2022 की परीक्षा के लिए मिलेगा 2021 का प्रमाण पत्र, जानें डिटेल
UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड की ओर से पिछले साल 18 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक अंक सुधार परीक्षा करवाई गई थी, लेकिन बहुत से छात्र इस परीक्षा में भी मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का मौका दिया था. हालांकि, शर्त यह थी कि 2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 2022 की परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) कुछ घंटों में कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. यूपी बोर्ड (UP Board) की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. कक्षा 10वीं व 12वीं के करीब 47 लाख से अधिक छात्र अपने रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होते ही छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि, कई छात्रों को बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा 2022 के लिए 2021 का प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद्द करते हुए आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोमोट किया गया था. उसमें लगभग सभी विद्यार्थी पास हो गए थे, लेकिन हजारों विद्यार्थी अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे. इसी को देखते हुए यूपी बोर्ड की ओर से 18 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक अंक सुधार परीक्षा करवाई गई थी, लेकिन बहुत से छात्र इस परीक्षा में भी मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद प्रदेश सरकार ने 2021 में बिना परीक्षा प्रोन्नत कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का मौका दिया था. हालांकि, शर्त यह थी कि 2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 2022 की परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र और अंकपत्र दिया जाएगा.
UP Board 10th-12th Result 2022: कुछ घंटों में जारी होगा रिजल्ट, मिलेंगे बोनस अंक, जानें डिटेल
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इतने छात्र 4,16,940 अनुपस्थित रहे थे. कक्षा 10वीं में कुल 27,81,654 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 25,25,007 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे थे. इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 24,11,035 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 22,50,742 उपस्थित हुए थे एवं 1,60,293 अनुपस्थित रहे थे.
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.