UP Board 10th-12th Result 2022: यूपी बोर्ड की तरफ से कुछ घंटों में कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. छात्र ध्यान दें कि यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के छात्रों को सामाजिक विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के छात्रों को गणित और हिंदी विषय में बोनस अंक दिए जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी बोर्ड (UPMSP) की तरफ से कुछ घंटों में कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं के परिणाम शाम 4 बजे घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होते ही छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्र ध्यान दें कि यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के छात्रों को सामाजिक विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के छात्रों को गणित और हिंदी विषय में बोनस अंक दिए जाएंगे.
बता दें कि यूपी बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र में हुए नुकसान को देखते हुए छात्रों के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक घटा दिया था. हालांकि, इसके बावजूद कई विषयों में सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे गए थे, जिस कारण बोर्ड ने छात्रों को आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के लिए बोनस अंक देने का ऐलान किया है. साथ ही इस बार अच्छी लिखावट के लिए भी छात्रों को बोर्ड की ओर से 1 अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया गया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के गणित और हिंदी विषय के पेपर में छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे. नीचे पेपर कोड और अंकों की पूरी डिटेल दी हुई है.
UP Board 10th 12th Result 2022: SMS और इन वेबसाइट के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट @upmsp.edu.in
कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय में
1. 825BY- 9 अंक
2. 825CA- 6 अंक
3. 825CD- 4 अंक
कक्षा 12वीं के हिंदी विषय में
1. 301 DL- 1 अंक
2. 302 DP (सामान्य हिंदी) - 5 अंक
3. 302 DR- 5 अंक
कक्षा 12वीं के गणित विषय में
1. 329FP- 10 अंक
2. 324FF- 7 अंक
3. 324FH- 3 अंक
4. 324FI- 5 अंक
5. 324ZB- 4 अंक