नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. यूपी बोर्ड की ओर से अब से कुछ देर पहले दोपहर 2 बजे कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की डायरेक्टर डॉ सरिता तिवारी और बोर्ड के सचिव डॉ दिव्यकांत शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से की गई है. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 88.18 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. कानपुर के प्रिंस पटेल ने कक्षा 10वीं में टॉप किया है. छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार कक्षा 10वीं में 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कानपुर के प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश ने में टॉप किया है. प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ कुल 600 में से 586 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सेकेंड टॉपर रही और कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया है.



यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक किया गया था. बता दें कि कक्षा 10वीं में कुल 27,81,654 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 25,25,007 विद्यार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे थे. कक्षा 10वीं के छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा (Supplementary Exam) देने का मौका दिया जाएगा. वहीं जो छात्र दो से अधिक विषय में फेल होते हैं, उन्हें उसी कक्षा में रह कर पूरा साल दोहराना होगा. 


बता दें कि छात्र एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल के मैजेस बॉक्स में UP10 Roll Number टाइप करके इस नंबर 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद छात्रों को मोबाइल पर उनका रिजल्ट एसएमएस (SMS) के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.


इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- results.upmsp.edu.in
- www.sarkariresult.com 
- www.indiaresults.com 


इन स्टेप्स के जरिए देखें कक्षा 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3- अब आप अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.