नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षा 2021 (Board Exam 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने तो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट (Bihar Board Result 2021) तक जारी कर दिए हैं. अब सभी को यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट (UP Board Exam 2021 Date Sheet) का इंतजार है. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तैयारी चल रही है. ऐसे में परीक्षाएं उसके बाद ही आयोजित की जाएंगी.


कब शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 (UP Board High School and Intermediate Exam 2021) का आयोजन 24 अप्रैल से होना तय था. हालांकि राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों (UP Panchayat Elections 2021) को देखते हुए परीक्षा टाल दी गई है. अब संभावना जताई जा रही है कि यूपी पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Chunav 2021) के नतीजे घोषित हो जाने के बाद 8 मई 2021 से यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षाएं (UP Board Class 10th, 12th Exam 2021) शुरू हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर, इस लिंक से सबसे पहले करें चेक


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी का इंतजार


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की नई डेटशीट (UP Board Exam 2021 Date Sheet) का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को भेज दिया है. सीएम योगी (CM Yogi) की सहमति मिलने के बाद ही बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल (Board Exam 2021) जारी किया जाएगा. फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि मई में परीक्षाएं करवाकर जून में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- बच्चों के दोस्त बनना चाहते हैं पीएम मोदी, ‘परीक्षा पे चर्चा’ में करेंगे ये बातें


हिंदी विषय से शुरू होगी परीक्षा


यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 (UP Board High School and Intermediate Exam 2021) की तारीखें बदली जाएंगी लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा जिस क्रम में होनी थी, आगे भी वैसे ही होगी. अगर ऐसा होता है तो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट, दोनों की परीक्षाएं हिंदी विषय (Hindi Subject) से ही शुरू होंगी.


हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाईस्कूल में 29,94,312 और इंटरमीडिएट में 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं पंजीकृत हैं. हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र  और 3,20,290 छात्राएं पंजीकृत हैं, वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें