Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को मिलेंगे Laptop और Cash Prize, पढ़ें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1879302

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को मिलेंगे Laptop और Cash Prize, पढ़ें डिटेल्स

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के टॉपर्स (Bihar Board Toppers) को सम्मानित करने के लिए कैश प्राइज, लैपटॉप और ई-बुक रीडर देने की घोषणा की है. इसके तहत कुल 101 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

बिहार बोर्ड टॉपर्स 2021

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 (Bihar Board Matric Exam 2021) में 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड ने टॉपर्स (Bihar Board Toppers) के लिए एक जरूरी घोषणा की है. इस साल टॉपर्स को कई गिफ्ट दिए जाएंगे.

  1. बिहार बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान
  2. टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप, कैश प्राइज और ई-बुक रीडर
  3. 101 छात्र होंगे सम्मानित

101 छात्रों को मिलेंगे तोहफे

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Matric Result 2021) में टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हैं. बोर्ड ने इन सभी के लिए अलग-अलग तोहफों का ऐलान किया है. इनमें लैपटॉप (Laptop For Bihar Toppers), कैश प्राइज (Cash Prize For Bihar Toppers) और किंडल ई-बुक रीडर (Kindle e-Book Reader) शामिल हैं. बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 484 (96.80 प्रतिशत) अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा के टॉपर (Bihar Board 10th Class Toppers)- पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार हैं.

फर्स्ट रैंक पर मिलेंगे ये तोहफे

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam 2021) में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये, 1 लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाएगा.

सेकेंड रैंक पर भी है कैश प्राइज

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2021) में दूसरी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को गिफ्ट के तौर पर 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Toppers List 2021: पूजा कुमारी, शुभ दर्शिनी, संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया टॉप

थर्ड रैंक वालों के लिए भी है खुशी का मौका

बिहार बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा (Bihar Board High School Exam 2021) में तीसरी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये, लैपटॉप और ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों ने चौथी से दस के बीच रैंक प्राप्त की है, उन छात्रों को 10,000 रुपये और प्रत्येक को एक लैपटॉप दिया जाएगा.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news