Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में परीक्षाओं का दौर (Board Exam 2021) शुरू हो चुका है. हर राज्य की परीक्षाओं के साथ ही सीबीएसई (CBSE Board Exam 2021) और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं (ICSE Board Exam 2021) भी आयोजित होने वाली हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 7 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक ट्वीट कर कहा, एक नया प्रारूप, विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प प्रश्न और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा ... सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha).
7 PM today, the 7th of April. #PPC2021 pic.twitter.com/fpMH59Rfri
— PMO India (@PMOIndia) April 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वे कह रहे हैं- हम बीते एक साल से कोरोना (Coronavirus) के साये में रह रहे हैं और इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने का मोह छोड़ना होगा और नए प्रारूप में ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) के पहले डिजिटल संस्करण में आपके साथ रहूंगा.
यह भी पढ़ें- सीबीएसई के छात्रों ने सरकार से एग्जाम रद्द करने की लगाई गुहार, अभिभावक चिंतित
पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो में छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को अवसरों के तौर पर देखें, न कि जीवन के सपनों के अंत के तौर पर. वे बच्चों के साथ दोस्त के तौर पर बातचीत करेंगे और इसके साथ ही डिजिटल कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद करेंगे. वे इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि परीक्षाओं को दबाव के तौर पर न लिया जाए.
वीडियो में प्रधानमंत्री यह भी कह रहे हैं कि यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ है लेकिन यहां चर्चा सिर्फ ‘परीक्षा’ (Exam) तक सीमित नहीं रहेगी. इस कार्यक्रम को अपने दिल के बेहद करीब बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से वे युवाओं का दिमाग पढ़ने की कोशिश करते हैं. वे परिवार के सदस्य के रूप में छात्रों को परीक्षा संबंधी दबाव से उबरने में मदद करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE, ICSE से लेकर यूपी बोर्ड तक, जानिए कब और कहां होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) ने फरवरी में घोषणा की थी कि इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते आ रहे हैं. पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए वे हर साल छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते हैं.