नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exams 2021) का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर आई है. यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों (UP Board Practical Exams 2021 Date) की घोषणा कर दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट व्यावहारिक परीक्षाएं (UP Board Practical Exams) 3 फरवरी से शुरू होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा दो चरणों (Two steps) में आयोजित की जाएगी - 3 फरवरी से 12 फरवरी और 13 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी. वहीं, वार्षिक परीक्षा की तारीखें उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) की तारीखों पर निर्भर करेंगी.


इस तरह से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा


यूपी बोर्ड के सचिव (Secretary of UP Board) दिव्य कांत शुक्ला ने कहा है कि पहले चरण में प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exams 2021) आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती डिवीजन में आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी.


उन्होंने बताया कि व्यावहारिक परीक्षा (Practical Exams) में 50 प्रतिशत मार्क्स आंतरिक मूल्यांकनकर्ता (Internal Evaluators) और बाकी 50% प्रतिशत मार्क्स बाहरी मूल्यांकनकर्ताओं (External Evaluators) के द्वारा किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2021 Update: English और Sanskrit विषयों में किए गए बदलाव, नए Academic Session से होंगे लागू


इतने स्टूडेंट्स होंगे परीक्षा में शामिल


यूपी बोर्ड के सचिव ने यह भी बताया है कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरा (CCTV) की निगरानी में बहुत ही सख्ती से होगी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. परीक्षार्थियों की संख्या में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है. 2020 में लगभग 56 लाख छात्रों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें