लखनऊ: प्रदेश के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. इस बार प्रवेश परीक्षा 15 जून को प्रस्तावित की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी, 15 हजार से ज्यादा पद खाली, फटाफट करें आवेदन


ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के 61 शहरों में


हालांकि यूपीसीईटी में बीटेक के साथ बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर कोर्स को शामिल कर दिया गया है. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के 61 शहरों में किया जाएगा. इसी बीच देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सीबीएसई और यूपी बोर्ड को अपनी परीक्षा टालनी पड़ी. इसके मद्देनजर यूपीसीईटी को अब 15 जून को प्रस्तावित किया गया है.


10 मई तक कर सकेंगे आवेदन
इस बार दाखिला प्रक्रिया लगभग एक महीने की देरी से शुरू हुई. सूत्रों का कहना है कि ऐसे में यूपीसीईटी के लिए अपेक्षित आवेदन नहीं मिल पा रहे हैं. इसलिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है. अभ्यर्थी इस दिन तक बिना विलंब शुल्क के एनटीए और एनआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


अब नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत! योगी सरकार खरीद रही है 5 हजार जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर


WATCH LIVE TV