नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (NA) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है आगे का सलेक्शन प्रॉसेस?
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उनका अब इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू का आयोजन सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) की तरफ से किया जाता है. इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी को बर्थ सर्टिफिकेट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इंटरव्यू दो राउंड में होता है. मेरिट लिस्ट में आने के लिए दोनों राउंड में पास होना जरूरी होता है.


जो छात्र इस परीक्षा में पास किए हैं उन्हें दो हफ्ते के भीतर इंडियन आर्मी की रिक्रूटमेंट वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट को SSB इंटरव्यू का डेट अलॉट किया जाता है. अगर किसी कैंडिडेट को कोई परेशानी है तो वह  dirrecruiting6-mod@nic.in पर मेल कर सवाल पूछ सकता है. इस साल NDA और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2019 को किया गया था.