Exam: UPSC ने NDA I, CDS I Exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाई, अब 12 जनवरी तक है मौका
UPSC NDA I And CDS I Exam 2023: अब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रशन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 कर दी गई है. सर्वर स्लो डाउन होने के चलते रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
UPSC NDA I And CDS I Exam 2023 Ragistration Date Extended 2023: यूपीएससी एनडीए 2023 एग्जाम से जुड़ी अहम सूचना है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पाएं थे, उनके लिए एक और मौका है. दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा 2023 के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसके मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए (National Defence Academy) और सीडीएस (Combined Defence Services) परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सर्वर स्लो होने के कारण बढ़ाई डेट
यूपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, "सर्वर स्लो-डाउन होने के कारण कैंडिडेट्स को होने वाली असुविधा के लिए आवेदन पत्र (NDA-I और CDS-I, 2023) भरने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई है".
10 जनवरी थी लास्ट डेट
इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज यानी कि 10 जनवरी 2023 को थी. वहीं, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 दिसंबर से हुई है. इस भर्ती परीक्षा में रुचि रखने वाले और पात्रता को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करने से पहले भर्ती पात्रता की जानकारी जैसे कि आयु सीमा, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया, वेतनमान के लिए नोटिफिकेशन चेक कर लें.
ऐसे भरें फॉर्म
यूपीएससी ने एनडीए समेत अन्य सभी तरह की भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू किया है.
कैंडिडेट्स एनडीए-I परीक्षा 2023 के लिए पहले अपना ओटीआर करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करें और सबमिट कर दें.
भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज जैसे फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि तैयार रखें.
आवेदन पत्र जमा करने से पहले अच्छी तरह चेक करें.
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.