UPSC Prelims Result 2022 Name Wise List: यूपीएससी (UPSC) की तरफ से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में पास हुए अभ्यर्थियों के नाम भी जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए गए थे. इस साल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में 13,090 अभ्यर्थी पास हुए थे. अभ्यर्थी नेमवाइज रिजल्ट की पीडीएफ फाइल यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उस फाइल का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, आप वहां से भी नेमवाइज रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था. परीक्षा के लिए करीब 11.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी की तरफ से कहा गया है कि सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की कटऑफ इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मार्क्स और आंसर-की अगले साल फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही जारी किए जाएंगे.


डायरेक्ट लिंक - नेमवाइज रिजल्ट पीडीएफ


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2021 कटऑफ 
1. जनरल - 87.54 
2. ईडब्ल्यूएस- 80.14 
3. ओबीसी - 84.85 
4. एससी - 75.41 
5. एसटी - 70.71


Daily Current Affairs 25 June 2022: देखें 25 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2020 कटऑफ
1. जनरल - 92.51 
2. ईडब्ल्यूएस- 77.55 
3. ओबीसी - 89.12
5. एससी - 74.84 
6. एसटी - 68.71


IAS Interview Question: क्या आप जानते हैं प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है?


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए डीएएफ-आई भरकर आवेदन करना होगा. डीएएफ-आई को भरने और जमा करने की तारीखों की घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी.