UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, इस तरह चेक करें अपनी रैंक
UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी 16 विषयों के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्लीः UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट 2021 के सभी 16 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स UPSESSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां देखें कटऑफ लिस्ट (UPSESSB Cut Off List 2021)
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का पैनल, मेरिट लिस्ट और कटऑफ लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. बता दें कि एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के 4500 से ज्यादा सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को 12,610 शिक्षक मिलेंगे. UPSESSB ने TGT की एग्जाम 7 और 8 अगस्त 2021 को आयोजित करवाई थी.
यह भी पढ़ेंः- CAT 2021: इस समय जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां जानें डाउनलोड करने की Step-Wise प्रोसेस
29 अक्टूबर तक भरें कॉलेज विकल्प
बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर द्वारा बताया गया कि एग्जाम क्लीयर करने वाले उम्मीदवरों को 29 अक्टूबर से पहले कॉलेज चयन का विकल्प चुनना होगा. कॉलेज प्रैफरेंस चुनने के लिए उम्मीदवारों बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा.
दिव्यांगजनों को 4 फीसदी आरक्षण!
बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस भर्ती में दिव्यांगजनों को चार प्रतिशत आरक्षण रहेगा. SC (Supreme Court) के निर्देश अनुसार 31 अक्टूबर तक सिलेक्शन प्रोसेस पूरी करने का मौका दिया गया है. बता दें कि बोर्ड ने एक साल के अंदर ही साइंस, हिंदी, संस्कृत, होम साइंस, गणित, आर्ट, इंग्लिश, एग्रीकल्चर, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन और बायोलॉजी का फाइनल रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया.
यह भी पढ़ेंः- UPHEC AP Recruitment 2021: परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
इस तरह चेक करें रिजल्ट (UPSESSB Result 2021)
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.
होम पेज पर UPTGT Result लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन डिटेल्स डालें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो होगा.
यह भी पढ़ेंः- बड़ी खबर: DU बदलेगा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का पैमाना, दिशानिर्देश तैयार
WATCH LIVE TV