विवि की तरफ से तैयार किए नए नियम के मुताबिक स्नातक में 80 फीसद से अधिक नंबर प्राप्त करने वालों को अब भर्ती में अहमियत दी जाएगी. साथ ही अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया कुल 100 नंबरों की होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके संघटक कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक बनने की सोच रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय अब सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के पैमाने में बदलाव करने जा रहा है. इसको लेकर विवि की तरफ से विस्तृत दिशानिर्देश भी तैयार कर लिया गया है. एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर के मुताबिक इसे शुक्रवार को होने वाली बैठक में पेश किया जाएगा.
विवि की तरफ से तैयार किए नए नियम के मुताबिक स्नातक में 80 फीसद से अधिक नंबर प्राप्त करने वालों को अब भर्ती में अहमियत दी जाएगी. साथ ही अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया कुल 100 नंबरों की होगी. हालांकि, शिक्षक संगठन अकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलपमेंट (एएडी) ने इस पर आपत्ति जताई है. शिक्षक संगठन अकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलमेंट का कहना है कि इससे शिक्षकों को नुकसान होगा.
वहीं, विवि की स्क्रीनिंग में बदलाव किए जाएंगे. नियुक्ति के लिए गठित होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष डीन होंगे. जबकि कालेज कमेटी का अध्यक्ष प्राचार्य होंगे. विभागों के लिए पहले राउंड में कम से कम 15 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाना होगा. वहीं, इंटरव्यू में स्नातक में 40 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
WATCH LIVE TV