UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. परीक्षा को लेकर अहम जानकारी जो सामने आ रही है, वो यह है कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर प्रश्न पत्र का सही क्रमांक डालना अनिवार्य होगा. अगर कैंडिडेट्स प्रश्न पत्र का सही क्रमांक डालने में किसी भी तरह की कोई गलती करते हैं, तो उनकी ओएमआर शीट (OMR Sheet) का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSSSC PET 2022: 37 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को मिलेगी फ्री बस और ट्रेन की सुविधा


कड़ी होगी परीक्षा की निगरानी  
बता दें कि परीक्षा के लिए लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 2,40,288 कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार द्वारा सोमवार को आयोजित की गई बैठक में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा की निगरानी के लिए 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 106 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है. कैंडिडेट्स को उनके मोबाइल जमा करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लिफाफे भी दिए जाएंगे. 


UPSSSC PET 2022: परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव, डाउनलोड करें नए एडमिट कार्ड


12 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग 
मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, 12 अक्टूबर को कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होना होगा. केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे समय रहते ठीक करवा लें. साथ ही 14 अक्तूबर की शाम तक केंद्रों पर लाइट, पंखे, पीना का पानी व शौचालयों की व्यवस्था भी पूरी हो जानी चाहिए. इसके अलावा व्यवस्थापक परीक्षा हॉल और फर्नीचर की सुविधा भी सुनिश्चित करके परीक्षा केंद्रों को लॉक कर दें.