नई दिल्ली: Uttarakhand Board: ऐसे स्टूडेंट्स जो उत्तराखंड बोर्ड से पढ़ रहे हैं और इस सत्र में हुए प्रैक्टिकल से वंचित रह गए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. अब इन विधार्थियों को दोबारा परीक्षा देना का मौका दिया जाएगा. दरअसल, कोरोना वायरस की संक्रमण की वजह से कई ऐसे स्टूडेंट्स थे, तो प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.  अब उन विधार्थियों को वापस से मौक मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जुलाई को प्रैक्टिकल परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जुलाई को प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को सभी प्रिंसिपल और खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अलग से कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. 


जल्द घोषित होंगे बोर्ड रिजल्ट 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी बोर्ड को 31 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे यूके बोर्ड का भी रिजल्ट जारी किया जाने वाला है. प्रैक्टिल परीक्षाएं के हो जाने से छात्रों को राहत मिलेगी. सभी प्रिंसिपलों को आनलाइन या आफलाइन जो भी संभव हो प्रैक्टिकल लेने के निर्देश दिए गए हैं.