नई दिल्ली. 'जिंदगी के टॉपर' नाम से हम एक सीरीज चला रहे हैं. इसके तहत हम हर दिन एक ऐसे शाख्सियत के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने करियर में एक अलग-मुकाम हासिल किया है. भले ही वह पढ़ाई में कमजोर रहे हो या फिर किसी वजह से उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.... इसी कड़ी में आज हम भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे के कप्तान विराट कोहली की बात करेंगे और हम बताएंगे कि कैसे वह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन गए...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे अच्छे क्रिकेटरों में एक हैं. जब वह बैटिंग करने आते हैं, तो वर्ल्ड क्लास के बॉलर अपनी लाइन-लेंथ भूल जाते हैं. शायद यही वजह है कि आज क्रिकेटर बनने की सोच रहा युवा विराट कोहली जैसा खेल-खेलना चाहता है. विराट कोहली आज एक ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके नाम सचिन तेंदुलकर के बाद बल्लेबाजी का हर रिकॉर्ड है....


जानें कितना पढ़े-लिखे हैं विराट कोहली
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल वकील थे, जबकि माता सरोज कोहली एक गृहिणी हैं. उन्हें एक बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भावना भी हैं. 


कोहली ने शुरुआत से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की. वह आगे भी पढ़ाई करना चाहते थे. लेकिन  क्रिकेट की प्रैक्टिस और व्यस्त शेड्यूल के चलते वह पढ़ाई आगे नहीं जारी कर सकें. कोहली सुर्खियों में तब आए जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे.


श्रीलंका के खिलाफ किया डेब्यू
विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल करियर का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. बीते 13 सालों में विराट ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. वनडे में उनके नाम कुल 43 शतक दर्ज हो गए हैं तो वहीं टेस्ट में 27 शतक अपने नाम कर चुके हैं. इससे पहले कोहली अपनी कप्तानी में 2008 में टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके थे.


टीम में चयन नहीं होने की वजह से रात भर रोए थे कोहली
भले ही विराट कोहली का नाम आज दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ था. इस वजह से वे इतने परेशान हुए कि रात भर सो नहीं पाए. इस बारे में बीते दिनों विराट कोहली ने 'अनअकैडेमी' ऑनलाइन क्लास में खुद बताया था. इससे निराश होकर उन्होंने अपने कोच से 2 घंटे तक बात की थी.  हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद ही उनका चयन हो गया था. कोहली का मानना है कि जहां धैर्य और प्रतिबद्धता होती है, वहां प्रेरणा अपने आप आती है और सफलता मिलती है. इसलिए व्यक्ति को कभी भी अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए.


विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट कोहली 96 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं और 7765 बना चुके हैं. टेस्‍ट में 27 शतक और 27 अर्धशतक कोहली के नाम दर्ज हैं. वह वर्तमान में खेल रहे भारतीय प्‍लेयर्स में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. 


वहीं, वनडे में भी विराट कोहली का शानदार करियर रहा है. विराट कोहली 254 मैचों में 12169 रन बनाए हैं. वनडे में वह 43 शतक और 66 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका वेस्ट स्कोर 183 है. वनडे में कोहली का स्ट्राइक रेट 93.17  का है.


विराट कोहली की कमाई
विराट कोहली के पास करीब 688 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वह भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 100 मिलियन से अधिक चाहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वह 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं.


WATCH LIVE TV