अक्षरा सिंह का यह भोजपुरी गाना आपके होश उड़ा देगा, देखें Video
अक्षरा सिंह पर फिल्माए इस गाने `खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन` को इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इस गाने का गीत और संगीत दोनों विनय बिहारी ने दिया है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट अभिनेत्री और विवादों में घिरी रहनेवाली अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) से बाहर आने के बाद अक्षरा सिंह के चाहनेवालों की संख्या लगातार बढ़ गई है. भोजपुरी में उनका फैन बेस पहले से ही बहुत बड़ा रहा है.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का गाना 'खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन' यूट्यूब पर एक बार फिर से सर्चिंग में आ गया है. इस वीडियो में वह अपनी अदाओं से बिजली ढा रही हैं. उनकी अदाएं और मादकता ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
अक्षरा सिंह पर फिल्माए इस गाने 'खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन' को इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इस गाने का गीत और संगीत दोनों विनय बिहारी ने दिया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने के अबतक 8.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, जबकि इसको 15 हजार के करीब लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें:- इंतजार खत्म, Khesari का 'पलंगिया हाला करेला' सॉन्ग रिलीज, Viral
'खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन' गाना भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा2 का है. इस फिल्म के डायरेक्टर सुशील कुमार उपाध्याय हैं. जबकि फिल्म में अक्षरा सिंह के अलावा भोजपुरी सिनेमा के बड़े दिग्गज पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अनिल सम्राट, काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा शामिल थे. फिल्म रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गई थी.