इंतजार खत्म, Khesari का 'पलंगिया हाला करेला' सॉन्ग रिलीज, Viral
Advertisement
trendingNow1984732

इंतजार खत्म, Khesari का 'पलंगिया हाला करेला' सॉन्ग रिलीज, Viral

खेसारी लाल यादव का यह गाना 'पलंगिया हाला करेला' एक भोजपुरी आइटम सॉन्ग है.  इससे पहले खेसारी लाल यादव का एक हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमियां' रिलीज हुआ था. जो अभी तक वायरल हो रहा है.

इंतजार खत्म,  Khesari का 'पलंगिया हाला करेला' सॉन्ग रिलीज, Viral

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) 'पलंगिया हाला करेला' ( Palangiya Hala Karela) रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही वबाल मचा दिया है.

'पलंगिया हाला करेला' ( Palangiya Hala Karela)में खेसारी लाल यादव का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.  इस गाने को एंजल म्यूजिक यूट्यूब चैनल (Angle Music Official Channel) पर आज सुबह ही रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ही गाया है. 

'पलंगिया हाला करेला' गाने के बोल लिखे हैं प्रिंस प्रियदर्शनी ने जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. यह म्यूजिकल वीडियो राजेश गुप्ता के निर्देशन में बना है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को रिलीज के बाद से ही लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है. 

ये भी पढ़ें:- Neelam giri ने ‘कमर लपकउआ’ गाने पर किया बवाल डांस, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

खेसारी लाल यादव का यह गाना 'पलंगिया हाला करेला' एक भोजपुरी आइटम सॉन्ग है.  इससे पहले खेसारी लाल यादव का एक हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमियां' रिलीज हुआ था. जो अभी तक वायरल हो रहा है. इस गाने को दस मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  'पलंगिया हाला करेला' ( Palangiya Hala Karela)गाने में खेसारी लाल के साथ कल्याणी सिंह, क्वीन शालिनी, सीमा और तनिशा नेगी हैं. 'पलंगिया हाला करेला' गाने को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ इसे 98 हजार के करीब लाइक्स भी मिले हैं. 

Trending news