Ankush Raja और Shilpi Raj का गाना `4 बजे भोर ले नाचत रहs`, Video वायरल
अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस गाने `4 बजे भोर ले नाचत रहs`(4 Baje Bhor Le Nachat Raha) को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 372,687 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इसको 21K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पर्दे पर अपनी आवाज और संगीत के दम पर धमाल मचा चुके अंकुश राजा (Ankush Raja) और बेहतरीन आवाज की मल्लिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गानों के दीवाने बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. भोजपुरी के दर्शकों को इनदोनों के गानों का इंतजार बेसब्री से रहता है. शिल्पी राज की आवाज को लेकर जितनी दीवानगी भोजपुरी के दर्शकों के बीच है, उतनी ही अंकुश राजा की आवाज को सुनने की बेताबी भी लोगों में रहती है.
अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का एक गाना '4 बजे भोर ले नाचत रहs'(4 Baje Bhor Le Nachat Raha) रिलीज किया गया है. जिसके बाद से यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर आज ही रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस गाने '4 बजे भोर ले नाचत रहs'(4 Baje Bhor Le Nachat Raha) को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 372,687 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इसको 21K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो में अंकुश राजा के साथ आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की अदाएं आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- लूलिया ने Arvind Akela Kallu से पूछा 'Ka Le Laib Jaan Ho', देखिए फिर क्या हुआ
अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस गाने '4 बजे भोर ले नाचत रहs'(4 Baje Bhor Le Nachat Raha) के बोल Rajneesh Chaubey ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Chhotu Rawat ने दिया है. इस वीडियो को Ratnakar Kumar ने प्रोड्यूस किया है और वहीं इसे डायरेक्ट Ravi Pandit ने किया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.