अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव का जलवा जानलेवा है, फैंस ले रहे मजे
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) का का वीडियो `पलंग पर दाबी कमरिया` (palang par daabee kamariya) इन दिनों गोली की रफ्तार से वायरल हो रहा है.
Patna:भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) का का वीडियो 'पलंग पर दाबी कमरिया' (palang par daabee kamariya) इन दिनों गोली की रफ्तार से वायरल हो रहा है. ये गाने बड़ी तबाही मचा रहे है. इसे गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में वायरल हो गए 'हमारे पतिदेव जी',आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी ने बना डाला ये रिकॉर्ड
इस गाने को (Arvind Akela Kallu And Anupama Yadav) ने गाया है. लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. कल्लू का ये वीडियो फैंस और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. उनका ये वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यहां देखिए पूरी वीडियो...
अरविन्द अकेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते वाले कलाकार हैं. वह आए दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी फैमिली की फोटो और नए वीडियो सांग शेयर करते रहते हैं. ये अपने फैंस को कभी नाराज वहीं करते, उनकी फैंस फोलोइंग्स भी काफी बड़ी है. आपको जान कर हैरानी होगी कि भोजपुरी सिंगर अरविन्द अकेला भगवान गणेश के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
आपको बता दें कि अरविन्द अकेला कल्लू एक ऐसे भोजपुरी अभिनेता हैं, जिन्हें भोजपुरी गाने 'मुर्गा बेचैन बाटे' और 'चोलिया के हुक राजा जी' के लिए के जाना जाता है.उनका जन्म बिहार के बक्सर जिले के एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था. उन्हे बचपन से ही संगीत में काफी अभिरुचि थी जिसके चलते वो गांव में होने वाले स्टेज प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लिया करते थे.
उनके पिता भी एक लोक गायक हैं. अरविन्द अपने पिता के द्वारा ही संगीत का अभ्यास किया करते थे और अपने पिता के साथ छोटे-मोटे प्रोग्राम में साथ जाया करते थे. जिसके बाद उनकी अभिरुचि सिंगिंग की तरफ और भी बढ़ती गई. उन्होंने पहली बार अपने पिता के साथ गांव में होने वाले प्रोग्राम में भोजपुरी भक्ति गीत 'झुरु झुरु निमिया गछिया' को गाया जो उनके गांव वालों को खूब पसंद आया था.
अरविन्द अकेला भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को अपना आइडल मानते हैं और अपने बचपन के दिनों में उन्ही के अंदाज में गीत गाया करते थे.अरविन्द ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2014 के भोजपुरी गीत 'गवनवा कहिया ले जईबा' से की. उस समय अरविन्द महज 9 साल के थे.
इस एल्बम को बिहार की एक म्यूजिक कंपनी बी सीरीज ने रिकॉर्ड किया था. इसके बाद उन्हें वर्ष 2015 के भोजपुरी गीत 'मुर्गा बेचैन बाटे' से काफी पॉपुलरटी मिली. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक भोजपुरी हिट गानों में काम किया. जिसमें- वर्ष 2014 का भोजपुरी सांग 'ऐ हमार करेजा', 'पंडित जी के धोती उड़े (2015)', 'हमार नेगवा निकाली जीजा धीरे धीरे' (2015), 'सोहाग के हरदी लागे हो' (2016), 'जिला टॉप लागेली' (2016), 'घर में से निकले '(2016) और 'मईहर से सजनवा कंगनवाँ लेहले अईहा' (2019) जैसे गानें शामिल हैं. वर्ष 2017 का भोजपुरी सांग 'चोलिया के हुक राजा जी' लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा.
साल 2019 के भोजपुरी सांग 'जान लोगी क्या' में उन्हें एक सिंगर और डांसर के रूप में देखा गया. इसके बाद उन्हें वर्ष 2020 के वीडियो सांग 'शाली जी साहारा करो' में देखा गया.अरविन्द अकेला ने अपने भोजपुरी फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 2015 की भोजपुरी फिल्म 'दिल भईल दीवाना' से की. इसके बाद उन्हें कई भोजपुरी फिल्मों में देखा गया. जिसमें- वर्ष 2015 की भोजपुरी फिल्म 'बताशा चाचा', त्रिदेव (2015), 'हुकूमत' (2015), 'सजना मांगिया सजाई दा हमार' (2016), 'दिलदार सजना' (2016), त्रिशूल (2017), रंग (2017), दीवानगी हद से (2018), और एक लैला तीन छैला (2020) जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
वर्ष 2018 के भक्ति गीत 'निमिया के दाढ़ मईया' से उन्होंने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का यह भोजपुरी गाना आपके होश उड़ा देगा, देखें Video
भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू अपनी कामयाबी का पूरा-पूरा श्रेय अपने परिवार को देते हैं, और खास कर अपने पिता को अपनी कामयाबी की सीढ़ी मानते हैं.