'हमारे पतिदेव जी' (hamare pati dev ji)को ऐसा वायरल पकड़ा कि सीधे सोशल मीडिया के जरिए घर-घर तक पहुंच गए.
Trending Photos
Patna:मौसम बारिश का है, झमाझम बरसात में हर किसी को वायरल बुखार तेजी से पकड़ रहा है. इस मौसम में भोजपपुरी गाने भी वायरल हो रहे है. 'हमारे पतिदेव जी' (hamare pati dev ji)को ऐसा वायरल पकड़ा कि सीधे सोशल मीडिया के जरिए घर-घर तक पहुंच गए, और हो गए वायरल 'हमारे पति देव जी' (hamare pati dev ji).
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ी है. दोनों कलाकार फैन्स को हर नए अवसर पर भोजपुरी सॉन्ग की सौगात देते हैं. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का इतना क्रेज है, कि गाने पुराने हो या नये फैंस हमेशा इनके गाने के दिवाने रहे है. इन दिनों दोनों का एक भोजपुरी गाना 'हमारे पति देव जी' वायरल हो रहा है. वायरल इतना जबरदस्त हुआ कि अब तक इस गाने को 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़े- भोजपुरी गाना 'रात भर जगावेला' रिलीज के साथ हुआ वायरल, देखें Video
भोजपुरी गाना 'हमारे पतिदेव जी' का वीडियो यूट्यूब काफी पॉपुलर सॉन्ग है. भोजपुरी फिल्म 'विश्वनाक' के इस गाने को आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माया गया है. गाने को गाया इंदु सोनाली और नीलकलम सिंह ने है. गाने के बोल आजद सिंह ने लिखे हैं. आप भी देखिए आखिर इन दोनों केमेस्ट्री में ऐसा क्या है
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार के रुप दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसकी कल्पना तक किसी भी फिल्म जगत की किसी भी जोड़ी ने नहीं की होगी. इस युगल जोड़ी का रिकॉर्ड ऐसा है जो किसी भी रीजनल या बॉलीवुड की जोड़ी इसके सामने काफी कम साबित हो रही है.
यह भी पढ़े- खेसारी लाल यादव के 'रेड लिपस्टिक' का कमाल देखा क्या आपने, नहीं तो यहां देखिए Video
निरहुआ (Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी ने सिनेमा घरों में भीड़ का रिकॉर्ड तो बनाया ही साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर तो सभी फिल्म जगत के दिग्गजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. डिजिटल प्लेटफार्म निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी को चुनौती देना तो दूर आसपास फटकने तक नहीं देते.