Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के गाने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना ऐसा भी है जिसने रिलीज के बाद से यूट्यूब पर ऐसा समां बांधा कि गाने का व्यूज 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है और इस गाने के वायरल होने का सिलसिला अभी तक जारी है. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की मदमस्त आवाज की मल्लिका शिल्पी राज की आवाज है जो दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं हैं. इन दोनों की आवाज की वजह से यह गाना जितना बड़ा बना है गाने के वीडियो में नेहा सिंह की अदाओं ने उसे और बड़ा बना दिया है. अरविंद अकेला कल्लू और नेहा सिंह के इस सुपरहिट गाने 'नाच रे पतरकी' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 



अरविंद अकेला कल्लू और नेहा सिंह के इस सुपरहिट गाने 'नाच रे पतरकी' में अरविंद अकेला कल्लू का अंदाज और नेहा सिंह की अदाएं इतनी कातिलाना है जिसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और उनका रोमांस बेहतरीन है. इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं वहीं इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस वीडियो के डायरेक्टर गोल्डी-बॉबी हैं. इस वीडियो को रोहन राऊत ने एडिट किया है. 


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने नेहा श्री से कहा 'टूट गइल खटिया मनाही में', हो गया हंगामा 


अरविंद अकेला कल्लू और नेहा सिंह के इस सुपरहिट गाने 'नाच रे पतरकी' के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक 102,988,265 से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि इस गाने के वीडियो को 7 लाख 62 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.