कल्लू ने Sonalika को समझाया `Jab Tak Ladki Kunwari Hai` क्यूटी है ब्यूटी है प्यारी भी है
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela `Kallu`) और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) के इस गाने `जब तक लड़की कुंवारी है, क्यूटी है ब्यूटी है प्यारी भी है` (Jab Tak Ladki Kunwari Hai) को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज के साथ अबतक 20,810 के करीब व्यूज और 2 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
Patna: भोजपुरी फिल्मों के चेहेते स्टार (Bhojpuri Actor) और मशूहर सिंगर (Bhojpuri Singer) अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. भोजपुरी सिनेमा में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है. उनके गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचाते हैं. वहीं अरविंद अकेला कल्लू का कोई पुराना गाना भी हो वह यूट्यूब की सर्चिंग में नंबर एक पर होता है.
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) का एक गाना 'जब तक लड़की कुंवारी है, क्यूटी है ब्यूटी है प्यारी भी है' (Jab Tak Ladki Kunwari Hai) एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह गाना अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) की फिल्म 'सईयां हमार कलाकार बा' (SAIYAN HAMAR KALAKAR BAA) का है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और संध्या सरगम (Arvind Akela “Kallu”, Sandhya Sargam) ने गाया है.
'जब तक लड़की कुंवारी है, क्यूटी है ब्यूटी है प्यारी भी है' (Jab Tak Ladki Kunwari Hai) गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) नजर आ रही हैं और दोनों का इसनमें बेहद खास अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने को लिखा है Shyam Dehati, Azad Singh ने और म्यूजिक दिया है Shyam Azad ने. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) के इस गाने 'जब तक लड़की कुंवारी है, क्यूटी है ब्यूटी है प्यारी भी है' (Jab Tak Ladki Kunwari Hai) को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज के साथ अबतक 20,810 के करीब व्यूज और 2 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Subhi Sharam की दिवानगी ने की सारी हदें पार, खेसारी से बोली 'जरा हौले-हौले'
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) स्टारर फिल्म 'सईयां हमार कलाकार बा' (SAIYAN HAMAR KALAKAR BAA) में Aruna Giri, Awadhesh Mishra, Priti Singh, Anita Rawat, Subhodh Seth, Raghav Pandey,Shri Gaud भी मुख्य भूमिका में हैं.