Patna: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Cinema) इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को पसंद करनेवालों की संख्या बहुत बड़ी है. वह भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गानों के वीडियो और फिल्मों का इंतजार दर्शकों को हमेशा से रहता है, दर्शक इसका इंतजार बेसब्री से करते हैं. वहीं भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) के भी दीवाने बहुत हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और  पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने भोजपुरी फिल्मी दुनिया में एक से एक हिट फिल्में दी है. इन दोनों के म्यूजिकल वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव के गाने सुपरहिट होते ही हैं. उनके हर गानों पर मिलियन व्यूज भी होता है. वहीं पाखी हेगड़े के गानों के वीडियो के भी चाहनेवाले बड़ी  संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. 



खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और  पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) के गाने 'जवानी जर्दा के पान'(Jawani Zarda Ke Paan) को एक बार फिर से जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. एक तो खेसारी लाल और पाखी हेगड़े की जोड़ी और ऊपर से सोने पे सुहागा खेसारी के साथ इस गाने में शिल्पी राज की आवाज. जिसने दर्शकों को दीवाना बना रखा है.


ये भी पढ़ें- Poonam Dubey ने वीडियो में लगाया हॉटनेस का तड़का, Video वायरल


'जवानी जर्दा के पान'(Jawani Zarda Ke Paan) गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने वहीं इसके वीडियो को Aashish Satyarthi ने डायरेक्ट किया है. इस गाने के वीडियो को PRA Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसको अभी तक 37,568,960 लोग देख चुके हैं और इसके साथ हीं इस वीडियो को 346K लाइक्स भी मिले हैं. यह सिलसिला अभी भी जारी है.