Poonam Dubey ने वीडियो में लगाया हॉटनेस का तड़का, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1999131

Poonam Dubey ने वीडियो में लगाया हॉटनेस का तड़का, Video वायरल

पूनम दुबे का हॉट भोजपुरी गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को दर्शकों के द्वारा जमकर सर्च किया जा रहा है. 

Poonam Dubey ने वीडियो में लगाया हॉटनेस का तड़का

Patna: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Cinema)की मशहूर और सबसे हॉट अदाकाराओं में से शुमार पूनम दुबे (Poonam Dubey) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एयर होस्टेस बनने की चाह रखनेवाली पूनम दुबे ने जब भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी शुरुआत की तो उनकी यह शुरुआत काफी धमाकेदार रही. पूनम दुबे के इस हॉटनेस ने भोजपुरी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. वह भोजपुरी सिनेमा में सफलता के झंडे गाड़ती चली गईं. 

पूनम दुबे का हॉट भोजपुरी गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को दर्शकों के द्वारा जमकर सर्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि  पूनम दुबे का यह वीडियो 'हमरी देहिया कूल मलइया' (Dehiya Cool Malaiya) एक बार फिर से यूट्यूब के सर्चिंग में नंबर एक पर आ गया है.  'हमरी देहिया कूल मलइया' (Dehiya Cool Malaiya) पूनम दुबे की फिल्म जोड़ी नंबर-1 (Jodi No -1) से है. इस वीडियो में पूनम दुबे Swimming Pool में नजर आ रही हैं. वीडियो में पूनम दुबे काफी हॉट नजर आ रही हैं. 

 

'हमरी देहिया कूल मलइया' (Dehiya Cool Malaiya) गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर लोगों का प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि पूनम दुबे पर फिल्माये इस गाने को गाया है सोनिका शर्मा (Sonika Sharma) ने गाया है. 

ये भी पढ़ें- पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी ने एक बार फिर मचा दिया तहलका, Video देख उड़ जाएंगे आपके होश

'हमरी देहिया कूल मलइया' (Dehiya Cool Malaiya) गाने को लिखा है प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav) ने वहीं इसका संगीत राज सेन-धीरज सेन (Raj Sen-Dhiraj Sen) ने दिया है. वहीं वीडियो को डायरेक्ट किया है Dilip Gulati ने. इस वीडियो को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह वीडियो रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था. इस वीडियो को एक बार फिर से जमकर सर्च किया जा रहा है. 

Trending news