Patna: भोजपुरी होली गानों के बिना होली अधूरी है ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी. इनके बिना होली का रंग फीका माना जाता है. होली त्योहार के कुछ ही दिन रह गए हैं. इस बार होली 19 मार्च को पड़ रही है. ऐसे में भोजपुरी होली गानों ने धमाका मचाना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सम्राट भरत व्यास शर्मा का गाना भोजपुरी होली गाना सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, यह भोजपुरी होली गीत 'कहाँ फगुवा उ गोईल' गांव की होली की याद दिला रही है. 


भरत शर्मा का भोजपुरी होली गीत 'कहाँ फगुवा उ गोईल' अपने रंग में रंग दिया है. गाने में भरत शर्मा ने बिंदास आवाज ने धमाल मचा दिया है. भरत शर्मा कह रहे है कि 'केतना बदल गइले गांव हो, कहाँ फगुवा उ गोईल'. वाकई यह गाना सुनने और देखने के बाद बीते जमाने की होली याद कर खुशी से आंखे भर जाएंगी.



भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने गायक भरत शर्मा व्यास अपनी गायकी से दुनिया भर में पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी शानदार गायकी भोजपुरी जगत में एक अलग पहचान देकर भोजपुरी लोक संस्कृति को दुनिया भर में गुलजार किया, जो आज भी बदस्तूर जारी है. 


भोजपुरी देवी गीत, भोजपुरी पचरा, भोजपुरी निर्गुण से लेकर भोजपुरी होली गीत आज भी जब इनके गाए गानों की आवाज कानों में पड़ती है माहौल अपने आप बनना शुरू हो जाता है.


आज के अश्लीलता भरे गानों  से दूर भोजपुरी माटी का संस्कार और बचपन की होली याद आने लगती है. आज भी इनके गाने भोजपुरी माटी का संस्कार बनाकर रखा है. 


भोजपुरी में निर्गुण गायकी के सिरमौर कहे जाने वाले भरत शर्मा  के नाम साढ़े चार हजार से ज्यादा भोजपुरी गीत गाने का रिकार्ड है और करीब दो दर्जन से ज्यादा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से इन्हें सम्मानित किया जा चुका है.


इनके द्वारा गाए असली भोजपुरी होली गाने सुनने का भी एक अलग ही आनंद है. इनेक फैंस की दुनिया भर में लंबी फेहरिस्त है. इनेक फैंस इस गाने को सुनकर लगातार कमेंट्स कर रहे है. एक फैंस ने कहा कि 'ये हैं भोजपुरी फगुआ गीत, जिस सुनने के लिए इतनी दिनों तक कान तरस रहा था, और एक आ के सिंगर हैं जिसके गीत अकेले में सुनना पड़ता हैं समाज में नहीं सुन सकते, बहुत अच्छा गीत, दिल खुद हो गया'.


ये भी पढ़ें- राकेश मिश्रा का भोजपुरी होली गाना 'लेला रंग एक पुड़िया' रिलीज, बवाल मचा रहा गाना


दूसरे फैंस ने कहा-भरत शर्मा एक नाम नहीं अपितु भोजपुरी समाज  में ईश्वर की दी हुई एक अमूल्य रत्न है, हमें गर्व है की हमें आपके गीतों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जय हो हमारे जिला बक्सर, बिहार, भारत के स्वर सम्राट'. 


भोजपुरी के महान सिंगर भरत शर्मा व्यास ने आज भी भोजपुरी होली गीत ने धूम मचा रखी है. ये गाना होली के मौके पर घर-घर में सुनाई देती है. आज जहां भोजपुरी सिंगर व्यूज और स्टारडम को लेकर हायतौबा मचा रहे है वहीं भरत शर्मा इन सबसे कोसों दूर है.