भोजपुरी होली गाना 'लेला रंग एक पुड़िया' रिलीज, बवाल मचा रहा राकेश मिश्रा का गाना
Advertisement
trendingNow11092511

भोजपुरी होली गाना 'लेला रंग एक पुड़िया' रिलीज, बवाल मचा रहा राकेश मिश्रा का गाना

राकेश मिश्रा का पॉप्यूलर सॉन्ग कच्चा बादाम के बाद ये भोजपुरी होली सॉन्ग 'लेलs रंग एक पुड़िया'  रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है.

नेहा राज और राकेश मिश्रा के लेटेस्ट भोजपुरी होली गाने 'लेलs रंग एक पुड़िया' रिलीज.

Patna: होली त्योहार के कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में भोजपुरी होली गानों ने धमाका मचाना शुरू कर दिया है. इस बीच राकेश मिश्रा का भोजपुरी होली गाना 'लेला रंग एक पुड़िया' रिलीज हो गया है. राकेश मिश्रा का पॉप्यूलर गाना कच्चा बादाम के बाद ये भोजपुरी होली सॉन्ग रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय से लगातार लोगों को अपना दीवाना बना रहे राकेश मिश्रा भोजपुरी होली गानों से फगुआ बयार बहा रहा है. अपनी आवाज से भोजपुरी के दर्शकों के दिलों को जीतने वाली नेहा राज को चाहनेवाले भी करोड़ों की संख्या में हैं. ऐसे में इन दोनों के भोजपुरी होली गानों के रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है. 

नेहा राज और राकेश मिश्रा का एक भोजपुरी होली गाना 'लेलs रंग एक पुड़िया' को आज ही रिलीज किया गया है और इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो को एकदम ठेठ देहाती अंदाज में फिल्माया गया है.

इस गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा कच्चा बादाम बचने के बाद अब होली के मौसम को देखते हुए रंग का पुड़िया बेचते नजर आ रहे हैं. इस गाने ने रिलीज के साथ ही फगुनाहट और भोजपुरी होली गाने ने यूट्यूब पर तापमान बढ़ा दिया है.   

नेहा राज और राकेश मिश्रा के लेटेस्ट भोजपुरी होली गाने 'लेलs रंग एक पुड़िया' के बोल रजनीश चौबे ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटे रावत ने दिया है. इस शानदार वीडियो को टीम रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. इस गाने के बोल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. उससे भी बेहतरीन इस वीडियो को बनाया गया है ऐसे में इस वीडियो को यूट्यूब पर लोगों के द्वारा खूब सर्च किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे रंग में', एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हुई कलरफुल

नेहा राज और राकेश मिश्रा के लेटेस्ट भोजपुरी होली गाने 'लेलs रंग एक पुड़िया' को वेब भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. रिलीज के चंद घंटों के भीतर इस वीडियो को अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो को 19 k से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. 

Trending news