Khesari Lal Yadav on Diljit Dosanjh: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के फेमस 'दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया' कॉन्सर्ट को लेकर मजाकिया कमेंट कर सुर्खियां बटोरीं. कई शहरों में आयोजित इस टूर में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और दिलजीत को काफी पसंद भी किया गया. लेकिन, भोजपुरी स्टार खेसारी पंजाबी स्टार कॉन्सर्ट पर छींटाकशी करने से खुद को रोक नहीं पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट किया ऐसा वीडियो
खेसारी लाल यादव ने शनिवार को अपने एक स्टेज शो का वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा - 'इल्लुमिनाती को पीछे छोड़ते हुए... यहां देखिए...' वीडियो में उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उनसे जश्न मनाने के लिए हाथ उठाने और अपनी रूट्स पर गर्व करने की अपील की, खासकर दिवाली के शुभ अवसर पर.'


मां के साथ बिताया गया शाहरुख खान का वो आखिरी पल, प्रार्थना करते हुए पढ़ रहे थे आयतें, आंखों के सामने ही रुकसत हो गई थीं वो



 


भड़के दिलजीत के फैंस
खेसारी के इस मैसेज से उनके फैंस काफी इंप्रेस हुए. लेकिन कैप्शन को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर कमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. ये पहली बार नहीं है जब खेसारी ने दोसांझ का मजाक उड़ाया है, वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हल्की-फुल्की नोकझोंक करते रहते हैं. खेसारी के फैंस इस कैप्शन और वीडियो से झूम उठे तो वहीं दिलजीत के फैंस की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. 


सलमान, शाहरुख, आमिर के बाद ही बर्बाद हो गया करियर? कौन है ये एक्टर जिसने कह दी इतनी बड़ी बात 


एक नेटिजन ने कमेंट किया, 'खेसारी, आप खुद की तुलना दिलजीत से क्यों कर रहे हैं? वह आपके जैसे किसी को जानता भी नहीं है! तुम दिल्ली आते हो, और पांच लोग भी नहीं जानते कि तुम कौन हो!' तो दूसरे ने कहा, 'आरओएफएल (रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग)... ये कौन है बे?'


 



 


29 दिसंबर को खत्म होगा दिलजीत का टूर
'दिल-लुमिनाटी टूर' की बात करें तो, ये दिल्ली से शुरू हुआ है. हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में दिलजीत इवेंट करेंगे. इन्होंने 26 अक्टूबर को इसकी शुरुआत की थी जिसका एंड 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा. आपको बताते चलें, दिलजीत दोसांझ इस समय अपने कॉन्सर्ट के लिए जयपुर में हैं.  


 


इनपुट-एजेंसी


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.