Patna: गोलू गोल्ड (Golu Gold) भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार में से एक हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ना केवल इनके गानों को ही सुना जाता है बल्कि दर्शक इनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद करते हैं. इस बार गोलू गोल्ड के साथ खुशबू तिवारी के टी (Khushbu Tiwari KT) का हॉट सॉन्ग (Hot Song) यूटयूब पर धमाल मचा रहा है. दोनों सिंगर जब एक साथ गाना या एलबम लेकर आते हैं तो गाने का वायरल होना लाजिमी है. इसी कड़ी में इनका गाना 'दिल हs की नोकरी सरकार के' (Dil Ha Ki Nokari Sarkar Ke) रिलाज हुआ. गाना रिलीज होने के साथ ही धमाका मचा रहा है. इस बार गोलू गोल्ड और खुशबू तिवारी के टी (Khushbu Tiwari KT) का हॉट वीडियो सॉन्ग 'दिल हs की नोकरी सरकार के'  फैंस के लिये किसी बोनस से कम नहीं है. इस गाने में नीलम गिरी का हॉट अंदाज लोगों को दिवाना बनाने के लिए काफी हैं. गाने में गोलू गोल्ड को उनकी गर्ल फ्रैंड के साथ आप रोमांस करते हुए देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये भी पढ़ें-  'दिलवा में होला गुदगुदिया' गाना फिर हो गया वायरल, फैंस को भी होने लगी गुदगुदी


सिंगर गोलू गोल्ड का युवाओं में उनका क्रेज जबरदस्त है लोग उनके गानों के लिए दिवाने रहते हैं. गोलू गोल्ड के अधिकतर गाने बोल्ड सीन्स से भरे होते हैं पर उनका यह गाना  'दिल हs की नोकरी सरकार के' (Dil Ha Ki Nokari Sarkar Ke) में सबसे ऊपर है. 


गाने रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे बीते है और इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 149,645  लोगों ने देख लिया है. गाने 'दिल हs की नोकरी सरकार के' को लिखा है सोनू सरगम (आरा) ने और संगीत दिया है भोजपुरी के मशहूर संगीतकार आर्या शर्मा ने.