अपनी भैंसिया का ब्याह करवाने निकले खेसारी, खोज रहे कोई हैंडसम सांड; VIDEO देख हंसते-हंसते दुखने लगेगा पेट
Khesari Lal Yadav Comedy: खेसरी लाल यादव अपने दमदार गायकी के साथ-साथ अपने धामेकदार अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर एक्शन से लेकर कॉमेडी हर जगह फिट बैठते हैं. हाल ही खेसारी के ऐसे ही कॉमेडी वीडियो ने दर्शकों के बीच हंसी का फव्वारा ऑन कर दिया है. उनकी ये वीडियो उनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है, जिसको देखने के बाद हर कोई बस हंसे ही जा रहा है.
Khesari Lal Yadav Comedy Scene: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसरी लाल यादव आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले खेसारी लाल आज के समय में अभिनय की दुनिया में भी एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुके हैं. खेसारी ने अपने लंबे करियर में दर्जनों म्यूजिक एल्बम्स के साथ-साथ दर्जनों फिल्मों में भी काम किया है. उनकी फिल्मों को भी उतना ही प्यार मिलता है, जितना उनके गानों को.
खेसारी लाल अफने हर एक किरदार में एक दम फिट बैठते हैं फिर चाहे वो एक्शन हो, ड्रामा हो या फिर कॉमेडी. उनके गानों के साथ-साथ उनकी कॉमेडी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. हाल ही में उनका एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा और हंसते-हंसते आपका भी पेट दुखने लेगगा. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
खेसारी लाल की जबरदस्त कॉमेडी
खेसारी लाल का ये कॉमेडी वीडियो उनकी फिल्म 'बलम जी लव यू' का है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आ रही हैं. वीडियो में खेसारी लाल अपनी भैंसिया का ब्याह करवाने के लिए निकले हैं. इस दौरान खेसारी लाल रंग की रंगीन शर्ट और शॉर्ट में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक काला चश्मा भी लगा रखा है, जो नया है. जब खेसारी अपनी भैंस के लिए दूल्हा खोज रहे होते हैं तो गांव की कुछ औरतें उनके साथ हंसी-मजाक करती नजर आती हैं.
वीडियो पर आए करोड़ों व्यूज
इसके बाद खेसारी लाल एक तबेले के पास पहुंचे हैं जहां उनका एक हैंडसम सा सांड दिखता है, जिससे वो अपनी भैंसिया का ब्याह करवाना चाहते हैं और तबेले के मालिक से बात करते हैं. वो भी इसके लिए हां बोल देते हैं, जिसके बाद खेसारी के इस कॉमेडी वीडियो में एक शानदार गाने का तड़का भी नजर आता है. वीडियो पर अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं, जहां बस खेसारी की तारीफें हो रही हैं.
खेसारी लाल की फिल्म 'बलम जी लव यू'
वहीं, अगर खेसारी लाल यादव की इस फिल्म फिल्म 'बलम जी लव यू' की बात करें तो ये फिल्म साल 2018 में आई थी. जिसमें उनके साथ काजल राघवानी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खेसारी लाल और काजल के अलावा अशोक समर्थ, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला था.