खेसारी और kajal ने याद किया `Sarso Ke Sagiya` को, बढ़ा Youtube का तापमान
भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को चाहनेवाले भोजपुरी की संख्या में करोड़ों लोग हैं. इस जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर धमाल मचा रखा है.
Patna: भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को चाहनेवाले भोजपुरी की संख्या में करोड़ों लोग हैं. इस जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर धमाल मचा रखा है. खेसारी और काजल की जोड़ी अब भले टूट गई हो लेकिन फिर भी भोजपुरी दर्शकों के दिल में इस जोड़ी ने अपनी जगह बना रखी है. काजल राघवानी और खेसारी लाल के दीवाने भोजपुरी के दर्शक आज भी हैं.
अपनी गायकी और अभिनय के दमपर खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं. वहीं काजल राघवानी के अभिनय ने भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. इन दोनों का साथ में कोई गाना हो और वह वायरल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. खेसारी और काजल की फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' (MEHANDI LAGA KE RAKHNA) के एक गाने ने जमकर यूट्यूब पर बवाल मचा रखा है.
फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' के गाने सरसों के सगिया (Sarso Ke Sagiya) ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. इस गाने में काजल की अदाओं ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' के इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.
ये भी पढ़ें- यामिनी सिंह और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'Ek Ber E Raja Ankhiya Ke Sojha' वायरल
फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' के इस गाने सरसों के सगिया को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने को 42,660,635 से ज्यादा बार देखा गया है, वहीं इसे 54K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रितु सिंह, अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन, कनक पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म को अनंनजय रघुराज ने प्रोड्यूस और रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.