'लल्लू की लैला' का गाना 'एक बार राजा अंखिया के सोझा' को Worldwide Records bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को 6,654,923 लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 42K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पर्दे पर निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और यामिनी सिंह (Yamini Singh) की फिल्म लल्लू की लैला ( LALLU KI LAILA) का एक गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है.
इस फिल्म 'लल्लू की लैला' का गाना 'एक बार राजा अंखिया के सोझा' (Ek Ber E Raja Ankhiya Ke Sojha) में यामिनी सिंह की अदाएं जहां जानलेवा है वहीं दिनेश लाल यादव का बेहतरीन अंदाज देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इस गाने को यूट्यूब पर लोग जमकर सर्च कर रहे हैं. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
'लल्लू की लैला' का गाना 'एक बार राजा अंखिया के सोझा' को Worldwide Records bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को 6,654,923 लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 42K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म के इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. इनकी आवाज का जादू भोजपुरी दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है.
ये भी पढ़ें- Satyam Singh और Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'कजरा के धार' रिलीज के साथ वायरल
'लल्लू की लैला' के इस गाने 'एक बार राजा अंखिया के सोझा' के बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं. इसका संगीत दिया है मधुकर आनंद ने. इस फिल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसको डायरेक्ट सुशील कुमार उपाध्याय ने किया है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, यामिनी सिंह, आम्रपाली दुबे, कनक पांडेय, संजय पांडे, रीना रानी, दीपक सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है.