`मैं ऐश्वर्या राय-दीपिका पादुकोण से भी शादी का वादा न करूं...`, काजल राघवानी के धोखे के आरोपों पर बोले खेसारी लाल यादव
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के आरोपों पर खेसारी लाल यादव ने रिएक्ट किया है. `जी न्यूज` के साथ इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं किसी को बेइज्जत नहीं करूंगा.
हाल के दिनों में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने बड़े खुलासे किए और बड़े बड़े आरोप भी लगाए. वो भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पर. दरअसल काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव संग अफेयर की बातों पर मुहर लगाई थी और 5 साल के रिश्ते की बात मानी थी. अब 'जी न्यूज' के साथ इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खेसारी के साथ 5 साल तक रिश्ते में थीं. दोनों का ब्रेकअप आकांक्षा पुरी की वजह से हो गया था. अब खेसारी लाल यादव ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा कि वह शादीशुदा हैं. 18 साल हो गए हैं शादी को और बच्चे भी हैं. वह कभी भी ऐसा नहीं करेंगे.
काजल राघवानी ने लगाए थे खेसारी पर धोखे के आरोप
'जी न्यूज' को दिए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा, 'जिसकी बातों में दम न हो उन बातों पर बात नहीं करते. मेरी शादी के 18 साल हो चुके हैं. मेरी बेटी 12 साल तो बेटा 7 साल का है. मैं जिस परिवेश से आता हूं तो मैं ऐश्वर्या राय से शादी न करूं. मैं दीपिका पादुकोण को न बोलूं कि मैं आपसे शादी करूंगा.'
काजल राघवानी के आरोपों पर खेसारी लाल
काजल राघवानी के आरोपों पर खेसारी ने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं कि किसी को बेइज्जत करूं. वह सम्मानित एक्ट्रेस हैं. मैं तो किसी की धज्जियां न उड़ाऊंगा वह बात अलग है कि उन्होंने खुद ऐसा किया है. वह किसी की बेटी और बहन हैं, मैं किसी को बेइज्जत नहीं करूंगा.'
रिश्ते को लेकर क्या बोल गए खेसारी
वह आगे कहते हैं, 'ये कोई विषय नहीं है कि मैंने वादा किया था. सच पूछिए तो हर आदमी वादा करता है. कहां सब वादे पूरे होते हैं. मोदी सरकार में तो सबके अकाउंट में 15 लाख आने थे नहीं आए. हर चीज में एक विषय होता है. जब हम साथ होते हैं तो बहुत चीजें शेयर करते हैं. तब मैं सही था और अब गलत हो गया हूं. जो खुद का सम्मान नहीं करता, मैं उससे सम्मान की उम्मीद नहीं करता हूं. मेरी पत्नी इतनी कान की कच्ची नहीं हैं कि उन्हें नहीं पता मैं क्या हूं. हमारा 18 साल का रिश्ता है. हम प्यार करते हैं. सब अच्छा है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.