Khesari lal yadav का सुपरहिट Song `आजा राजा किस कर` रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बापजी’(Baap ji) एक के बाद एक गाना रिलीज होने के साथ गदर मचा रहा है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बापजी’(Baap ji) एक के बाद एक गाना रिलीज होने के साथ गदर मचा रहा है. फिल्म ‘बापजी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से भोजपुरिया फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वो इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब ‘बापजी’ फिल्म का नया गाना ‘आजा राजा किस कर’ (Aaja Raja Kiss Kar) रिलीज कर दिया गया है. वीडियो जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से घमाल मचा रहा है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढें- इंटरनेट पर वायरल हुआ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये जबरदस्त अंदाज
भोजपुरी गाना (Bhojpuir Gaana) ‘आजा राजा किस कर’ (Aaja Raja Kiss Kar) का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (youtube Channel) पर रिलीज किया गया है. इस गाने को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस रितु सिंह देखने के लिए मिल रही हैं. इसमें उनका नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ‘आजा राजा किस कर’ गाने को भव्य तरीके से फिल्माया गया है. बॉलीवुड की तर्ज पर बने इस गाने को खेसारी और रितु के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो रिलीज किए जाने के बाद से ही इसे करीब 6 लाख से ज्यादा के व्यूज और 33 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा के बब्बर शेर khesari Lal का गाना 'दुपट्टा कतल करे' Video वायरल
ये गाना ‘आजा राजा किस कर’ को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह (Khesari lal yadav And Priyanka Singh) ने साथ मिलकर गाया है. ये उनकी भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘बापजी’ का गाना है. लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा हैं. ‘बापजी’ का निर्माण गोविंदा एंड सागर फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. फिल्म को रामजीत जैसवाल (गोविंदा) ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर देव पांडेय हैं. वहीं, अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल यादव और रितु के अलावा काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस और राजबीर हैं. मूवी के गानों के लिरिक्स प्यारे लाल यादव, यादव राज यादव, कुंदन प्रीत और आजाद सिंह ने लिखे हैं.