Patna: भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव का होली के रंग संग जलवा देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. खेसारी लाल यादव इस बार होली के रंग में भोजपुरी की सुपरहॉट अभिनेत्री यामिनी सिंह संग रंगे हैं. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह ने होली के मौके पर सुपरहिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' के गाने पर ऐसा तहलका मचाया कि इसे देखकर दर्शक भी दंग रह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह होली के मंच पर रंगों के संग हुड़दंग मचा रहे थे. खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' का गाना 'ओठवा से मधु चुए' पर दोनों ने जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. 


खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के इस जबर्दस्त ठुमके पर पूरा माहौल रंगीन हो गया. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का माहौल भी रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो को Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 



खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' का गाना 'ओठवा से मधु चुए' गाने के वीडियो पर यामिनी सिंह का ठुमका ऐसा गदर मचा रहा है कि इस वीडियो का व्यूज रिलीज के बाद से अभी तक 693,592 के आंकड़े को पार कर गया है और इस वीडियो को 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.  


ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे और कल्लू का होली वीडियो इंस्टाग्राम पर मचा रहा गरदा, फैंस हुए फिदा 


खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' के इस गाने ने पहले ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इस सुपरहिट फिल्म में खेसारी लाल यादव, सहर आफ्शा, आम्रपाली दुबे, रितु सिंह, अनिल शुक्ला, श्रद्धा नवल, नीलकमल सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की है.  



फिल्म के इस सुपरहिट गाने 'ओठवा से मधु चुए' को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है. इस गाने के बोल अजीत हलचल ने लिखे हैं और इसका संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. 


ये भी पढ़ें-  महिमा सिंह से खेसारी लाल यादव को हुआ 'इश्क', वीडियो ने मचाया हंगामा 


खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और इसका निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है. फिल्म में एक्शन हीरा यादव का है.