पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी ने एक बार फिर मचा दिया तहलका, Video देख उड़ जाएंगे आपके होश
पवन और अक्षरा का एक म्यूजिकल वीडियो फिर से लगातार सर्च किया जा रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह हरी साड़ी में कहर ढा रही हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने और उनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को हमेशा से रहता है. वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को पसंद करनेवालों की भी संख्या भी बहुत ज्यादा है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिलता रहा है. अब हालांकि अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच रिश्ते बिल्कुल अच्छे नहीं हैं, फिर भी इन दोनों की जोड़ी को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. इनके गानों के दीवाने अभी भी यूट्यूब पर इनको सर्च करते रहते हैं.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी एक समय भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर मानी जाती थी. लेकिन अक्षरा और पवन के रिश्तों में आई दरार ने दोनों की इस जोड़ी को तो तोड़ दिया पर दर्शकों के दिलों में इस जोड़ी को देखने की ललक अब भी है. यही वजह है कि पवन सिंह और अक्षरा के गाने यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में नंबर एक पर शामिल होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पवन और अक्षरा का एक म्यूजिकल वीडियो फिर से लगातार सर्च किया जा रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह हरी साड़ी में कहर ढा रही हैं. इस गाने पवन सिंह (Pawan Singh) भी बेहतरीन नजर आ रहे है. गाने का वीडियो बहुत खूबसूरत है. इस गाने के बोल हैं 'भर जाता ढोड़ी मोर पसीना से' (Bhar Jata Dhodi Me Pasina).
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की एक सुपरहिट फिल्म का यह गाना जमकर फिर से यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. गाना 'भर जाता ढोड़ी मोर पसीना से' (Bhar Jata Dhodi Me Pasina) को फिर से दर्शक यूट्यूब पर जमकर सर्च कर रहे हैं. इस गाने में Pawan Singh जितने बेहतरीन नजर आ रहे हैं Akshara Singh की अदा इस गाने में उतनी ही हॉट है.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह के साथ इस गाने में नीली साड़ी पहन Akshara Singh ढा रही हैं कहर, Video देखें
इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. इस गाने के बोल छोटन मनीष (Chhotan Manish) ने लिखा है, वहीं इसका संगीत अविनाश झा 'घुंघरू जी'(Abhinash Jha "Ghunghuru Ji") ने दिया है. इस वीडियो के डायरेक्टर हैं Arvind Chaubey हैं. वहीं इसे Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस वीडियो को अभी तक 61,538,538 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को
153K से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.