Patna: इन दिनों पावर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी गाना काफी चर्चा में है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी दमदार एक्टिंग, सिंगिंग और डांस के दम पर हिंदुस्तान में तो अपना जलवा दिखाया है. वहीं पवन सिंह के गाने का जादू लंदन अफ्रीका के बाद अब चीन में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां दरअसल, इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक्टर पवन सिंह का गाना चीन के युवा कलाकार एक ग्रुप में गाते हुए नजर आ रहे है. पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘लगावेलु जब लिपिस्टिक’ को खूबसूरती के साथ गाते हुए और इस गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.



ये चीनी कलाकार को पवन सिंह का गाना ‘लगावेलु जब लिपिस्टिक’ बेहद पसंद आया और इस गाने को प्रैक्टिस के कुछ ही दिन बाद इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे है. पवन सिंह के इस गाने को चीन में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. ऐसे में ये वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. 


पवन सिंह का गाना ‘लगावेलु जब लिपिस्टिक’ को अफ्रीकी कलाकार ने गाया तो देखें क्या हुआ-



ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का नया गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज, गाने में अक्षरा की धमाकेदार एंट्री


यानी अब साफ है कि भोजपुरी भाषा और गाने दुनिया भर में पॉप्यूलर हो रहा है. भोजपुरी की धमक अब दुनिया भर में सुनाई देने वाली है. पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार तरक्की भी कर रही है. पिछले कुछ समय से भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.