खेसारी लाल यादव का नया गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज, गाने में अक्षरा की धमाकेदार एंट्री
Advertisement
trendingNow11091701

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज, गाने में अक्षरा की धमाकेदार एंट्री

 गाना 'ड्रीम में एंट्री' में खेसारी लाल एक्ट्रेस से कह रहे है कि अनलिमेड होई आज शैतानी. जबाव देते हुए अक्षरा सिंह ये कहते हुए नजर आ रही है एक दूजे में खोके कईल जाई मनमानी. दोनों के रोमांस ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. 

खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का गाना ड्रीम में एंट्री' रिलीज.

Patna: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री अक्षरा सिंह और भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का नया गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज हो गया है. इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

ये गाना दो दिन पहले यानी 6 फरवरी को रिलीज होने वाला था,लेकिन स्वर कोलिका लता मंगेशकर के निधन के शोक में खेसारी लाल ने इस गाने को 8 फरवरी को रिलीज करने का निर्णय लिया. गाना रिलीज होते ही कुछ ही मिनट में 1 लाख को आंकड़े को पार कर लिया है. 

खेसारी लाल का जलवा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी की सुपर रोमांटिक जोड़ी खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'ड्रीम में एंट्री' धमाकेदार गाना है.

इस गाने में खेसारी लाल एक्ट्रेस से कह रहे है कि कब शुरूआत करे प्रेम के कहानी,अनलिमेड होई आज शैतानी. इसका जबाव देते हुए अक्षरा सिंह ये कहते हुए नजर आ रही है एक दूजे में खोके कईल जाई मनमानी. इस गाने में दोनों के रोमांस ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. 

ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिटमशीन खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का एक सुपर रोमांटिक भोजपुरी गाना 'ड्रीम में एंट्री' तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस जोड़ी ने एक साथ भोजपुरी में कई हिट फिल्में दी है. ऐसे में इस जोड़ी के इस सुपर रोमांटिक गाने को सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पे भोजपुरी हीरोइन शुभी शर्मा ने फैंस को दिया मौका, जानें पूरा मामला

बता दें कि भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह अपने अभिनय के साथ-साथ गायकी की वजह से भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. खेसारी लाल का तकरीबन हर गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा देता है. साथ ही भोजपुरी सिनेमा में हिट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के भी दीवाने बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में अगर खेसारी लाल और अक्षरा सिंह एक ही फिल्म या गाने में साथ हों तो इसका सुपरहिट होना लाजमी है.

 इस वायरल गाने 'ड्रीम में एंट्री' को अब तक 106,727 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, और करीब इस गाने को 56 K से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके हैं.

इस गाने  'ड्रीम में एंट्री' में खेसारी लाल यादव  रोमांटिक मूड में नजर आ रहे है, वहीं अक्षरा सिंह खेसारी लाल का मूड बनाने की लागातार कोशिश कर रही है. हमेशा की तरह इस गाने में भी दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है.

ये भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू ने दो हसीनाओं संग सोशल मीडिया पर गरदा मचाया

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह जो अपने गानों से दर्शकों का दिल जीत लेती है. गाने को खेसारी लाल ने गाया है. गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखा है और संगीत शुभम राज ने दिया हैं. 

Trending news